WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

ज़ोहो ने एक्‍सपेंस रिपोर्टिंग को सरल बनाने के लिए उबर फॉर बिजनेस के साथ एकीकरण किया

  • Friday, August 17, 2018 6:00PM IST (12:30PM GMT)
ज़ोहो उबर फॉर बिजनेस रसीदों को ज़ोहो एक्‍सपेंस में अपने आप भेजेगा
 
Pleasanton, Calif., United States:  
ज़ोहो ने आज घोषणा की है कि यह उबर फॉर बिजनेस ट्रिप रसीदों को अपने आप ज़ोहो एक्‍सपेंस में भेजेगा। ज़ोहो एक्‍सपेंस कंपनी का एक्‍सपेंस रिपोर्टिंग एवं ट्रैकिंग सॉफ्‍टवेयर है। उबर एवं ज़ोहो एप्‍स के बीच प्रत्‍यक्ष एकीकरण के साथ, व्‍यावसायिक यात्रियों को अब उबर रसीदों को मैनुअली ज़ोहो एक्‍सपेंस पर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बजाय, समूचे विश्‍व में उबर के उपयोक्‍ता उबर एप से ज़ोहो एक्‍सपेंस चुनने में सक्षम होंगे और उनकी रसीदें अपने आप ही ज़ोहो एक्‍सपेंस पर जुड़ जायेंगी जोकि ट्रैकिंग एवं प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया को आरंभ करेगा।
 
माइकल गुडविन, प्रमुख- व्‍यावसायिक विकास एवं साझेदारियां, उबर फॉर बिजनेस ने कहा, “उबर फॉर बिजनेस संगठनों को बिलिंग, रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सॉफ्‍टवेयर मुहैया कराता है जिसकी उन्‍हें जरूरत है क्‍योंकि उसके कर्मचारी दुनिया भर में सुरक्षित, भरोसेमंद परिवहन के लिए उबर की मदद लेते हैं। ज़ोहो एक्‍सपेंस के साथ हमारा एकीकरण प्रक्रिया में मुख्‍य चरण को स्‍वचालित करेगा, और बिजनेस राइडर्स एवं ट्रैवेल मैनेजर्स के लिए खर्च-संबंधित कार्य को तेज एवं आसान बनायेगा।”
 
राज सभलोक, ज़ोहो कॉर्पोरेशन के अध्‍यक्ष ने कहा, “ज़ोहोऔर उबर हमारे ग्राहकों के लिए व्‍यावसाय को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उबर राइड्स की एक्‍सपेंस रिपोर्टिंग को सरल बनाना इसी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। लंबी कारोबारी यात्रा के बाद, यात्री जो सबसे अंतिम चीज चाहता है, वह है उबर रसीद के लिए अपने इनबॉक्‍स में जाकर देखना। ज़ोहो एक्‍सपेंस और उबर के साथ, उन्‍हें अब ऐसा नहीं करना होगा।”
 
कीमत एवं उपलब्‍धता

ज़ोहो एक्‍सपेंस सितंबर की शुरुआत में बिजनेस प्रोफोइल के साथ उबर ऐप के उपयोक्‍ताओं के लिए उपलब्‍ध होगा। ज़ोहो एक्‍सपेंस दो सब्‍सक्रिप्‍शन योजनाओं की पेशकश करता है – फ्री प्‍लान और स्‍टैंडर्ड प्‍लान (10 उपयोक्‍ताओं के लिए 15 डॉलर प्रति माह)। प्रत्‍येक अतिरिक्‍त उपयोक्‍ता के लिए 2 डॉलर प्रति माह लगेंगे। ज़ोहो एक्‍सपेंस पर अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें- https://www.zoho.com/expense
 
अतिरिक्‍त संसाधन

ज़ोहो समाचार कवरेज : https://www.zoho.com/inthenews.html

ज़ोहो प्रेस ज्ञिप्तियां : https://www.zoho.com/press.html

ज़ोहो वीडियोज : https://www.youtube.com/user/zoho

ज़ोहो ब्‍लॉग्‍स : http://blogs.zoho.com

ट्विटर पर ज़ोहो : http://www.twitter.com/zoho

फेसबुक पर ज़ोहो : http://www.facebook.com/zoho
 
ज़ोहो एक्‍सपेंस के विषय में

ज़ोहो एक्‍सपेंस एक एक्‍सपेंस रिपोर्टिंगसॉफ्‍टवेयर है जोकि बिजनेस एवं ट्रैवेल एक्‍सपेंस मैनेजमेंट को स्‍वचालित करता है। मोबाइल एवं वेब वर्जन्‍स में उपलब्‍ध, यह सेल्‍स रेप्‍स, कर्मचारियों, मैनेजरों और वित्‍तीय विभागों के लिए खर्च की जानकारी देने और उसकी प्रतिपूर्ति कराने की झंझट दूर करता है। यह ज़ोहो के ऑनलाइन लेखा एवं ग्राहक संबंध प्रबंधन अनुप्रयोग-ज़ोहो बुक्‍स एवं ज़ोहो सीआरएम के साथ भी काम करता है- इस तरह यह संगठनके फ्रंट एवं बैक ऑफिस परिचालन को एकीकृत करता है। उपयोक्‍ता https://www.zoho.com/expense/ पर ज़ोहो एक्‍सपेंस के 14 दिन के निशुल्‍क ट्रायल अकाउंट को आजमा सकते हैं।
 
ज़ोहो​ के विषय में

ज़ोहो व्‍यावसाय के लिए ऑपरेटिंग सिस्‍टम है –समूचे व्‍यावसाय को चलाने में समर्थ एकमात्र ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म। इसके एप्‍स लगभग हर प्रमुख व्‍यावसायिक श्रेणी में मौजूद हैं। इसमें विक्रय, विपणन, ग्राहक सहयोग, लेखा और बैक ऑफिस परिचालन तथा उत्‍पादकता एवं कोलेबरेशन टूल्‍स की श्रृंखला शामिल है। ज़ोहो दुनिया का सबसे प्रमुख सॉफ्‍टवेयर कंपनियों में से एक है। 2017 में, ज़ोहो ने क्रांतिकारी ज़ोहो वन की पेशकश थी। यह समूचे व्‍यावसाय के लिए अनुप्रयोगों का एक एकीकृत सुइट है।
 
ज़ोहो उपयोक्‍ताओं की निजता का सम्‍मान करता है और इसके पास अपने व्‍यावसाय के किसी भी हिस्‍से में, अपने निशुल्‍क उत्‍पादों में भी विज्ञापन-राजस्‍व मॉडल नहीं है। दुनिया भर में हजारों कंपनियों में 35 मिलियन से अधिक उपयोक्‍ता अपना व्‍यावसाय चलाने के लिए प्रतिदिन ज़ोहो पर भरोसा करते हैं। इसमें खुद ज़ोहो भी शामिल है। ज़ोहो कॉर्पोरेशन निजी कंपनी है और 5,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ यह एक लाभप्रद कंपनी है। चेन्‍नई, भारत में अंतर्राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय के साथ इसका मुख्‍यालय प्लियासैंटन, कैलिफोर्निया में है। अतिरिक्‍त कार्यालय ऑस्टिन, उट्रेश्‍ट, सिंगापुर, योकोहामा, और बीजिंग में हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें-www.zoho.com/.

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: https://www.businesswire.com/news/home/20180816005149/en/
 
संपर्क :
ज़ोहो
सैंड्रा लो, 1-925-924-9500
[email protected]

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।


Submit your press release

Copyright © 2025 Business Wire India. All Rights Reserved.