डीई-सीआइएक्स द्वारा पावर्ड मुंबई-आइएक्स ने चांदिवली में नेटमैजिक डीसी5 के लिए मुंबई में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। मुंबई-आइएक्स, भारतीय बाजार में एक अग्रणी इंटरनेट एक्सचेंज (आइएक्स), इस फैसिलिटी में फरवरी 2018 से अपनी सेवायें उपलब्ध करायेगी। महानगरीय बाजार में मुंबई-आइएक्स ने दूसरी जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कैरियर और डेटा सेंटर-न्यूट्रल आइएक्स लगभग 90 प्रदाताओं को सेवायें प्रदान करता है और यह भारत में एकमात्र आइएक्स है जिसे ओपेन-आइएक्स एसोसिएशन से ओआइएक्स-1 प्रमाणन प्राप्त है। ओपेन आइएक्स अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन है जिसने इंटरनेट एक्सचेंज के लिए सशक्त मानदंड विकसित किये हैं। मुंबई-आइएक्स सभी प्रकार के इंटरनेट प्रदाताओं जिसे ब्रांडबैंड प्रदाता, कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क्स, और क्लाउड कंपनियां शामिल हैं, को जोड़ता है। यह प्रत्यक्ष इंटरकनेक्शन अंतिम उपयोक्ता के लिए एक बेहतर इंटरनेट अनुभव मुहैया करता है। साथ ही प्रदाताओं को उनकी संपर्कशीलता तथा इंटरनेट संपर्कशीलता के अधिक लागत दक्ष उत्पादन पर नियंत्रण प्राप्त होता है। मुंबई-आइएक्स पहले ही भारतीय इंटरनेट आधारभूत संरचना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अतिरिक्त बाजारों में विस्तार की घोषणा जल्द ही की जायेगी। मुंबई-आइएक्स ऑपरेटिंग कंपनी डीई-सीआइएक्स इंटरवायर इंडिया के बोर्ड सदस्य इवो इवानोव ने कहा, “मुंबई-आइएक्स को नेटमैजिक के प्रमुख डेटा सेंटर में उपस्थिति दर्ज कराकर गर्व महसूस हो रहा है। यह इस बाजार में हमारे प्रमुख प्रतिष्ठापनों में से एक होगा और हमारे बड़े वैश्विक ग्राहकों एवं क्षेत्रीय नेटवर्क दोनों को एक-दूसरे के साथ सेटलमेंट-रहित इंटरकनेक्शन स्थापित करने की अनुमति देगा। एनटीटीग्रुप डीई-सीआइएक्स के लिए एक भरोसेमंद साझीदार है और हमें खुशी है कि, फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) में एनटीटी डेटा सेंटर “ईशेल्टर” के साथ साझेदारी के अलावा, हम अब इसे मुंबई में विस्तारित करने में सक्षम हुये हैं।” शरद सांघी, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नेटमैजिक (एनटीटी कम्यूनिकेशंस की कंपनी) ने कहा, “हमें मुंबई स्थित अपने डेटासेंटर(डीसी 5) में मुंबई-आइएक्स की मेजबानी कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह हमें हमारे कैरियर-न्यूट्रल आधुनिकतम डेटा सेंटर्स एवं वितरित दृष्टिकोण के साथ भारतीय डिजिटल आधारभूत संरचना बाजार को तेजी प्रदान करने में सक्षम बनाता है।” मुंबई-आइएक्स का यह प्रमुख नोड प्रीमियम आइएक्सपी सेवायें प्रदान करेगा जिसे उद्योग-अग्रणी सर्विस लेवल अनुबंधका समर्थन प्राप्त है। आइएक्सपी को जल्द ही भारत में अतिरिक्त प्रमुख बाजारों में पेश किया जायेगा। मुंबई-आइएक्स के विषय में मुंबई-आइएक्स, भारत का सबसे बड़ा पूर्ण कैरियर और डेटा सेंटर-न्यूट्रल इंटरनेट एक्सचेंज है। मुंबई-आइएक्स एशिया पेसिफिक इंटरनेट एक्सचेंज एसोसिएशन का सदस्य है। इसे दुनिया के अग्रणी इंटरनेट एक्सचेंज परिचालन डीई-सीआइएक्स का समर्थन प्राप्त है। डीई-सीआइएक्स ही मुंबई-आइएक्स का परिचालन करता है। डीई-सीआइएक्स का मुख्यालय फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में है। अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें - https://www.mumbai-ix.net डीई-सीआइएक्स के विषय में डीई-सीआइएक्स प्रमुख इंटरनेट एक्सचेंज सेवायें प्रदानकरता है और कई कैरियर एवं डेटा सेंटर-न्यूट्रल एक्सचेंजों का परिचालन करता है। कंपनी 100 से अधिक देशों में 13000 से अधिक कैरियर्स, आइएसपी और कंटेंट नेटवर्क्स को सेवायें प्रदान करती है। इसमें यूरोप, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका में विभिन्न महानगरीय बाजारों में सभी अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं। पीक ट्रैफिक के 6+ टेराबिट्स प्रति सेकंड के साथ, डीई-सीआइएक्स फ्रैंकफर्ट दुनिया का प्रमुख इंटरनेट एक्सचेंज है। अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें - www.de-cix.net नेटमैजिक (एनटीटी कम्यूनिकेशंस कंपनी) के विषय में नेटमैजिक (एनटीटी कम्यूनिकेशंस कंपनी), भारत की अग्रणी मैनेज्ड होस्टिंग और मल्टी-क्लाउड हाइब्रिड आइटी समाधान प्रदाता है जिसके 9 कैरियर-न्यूट्रल, आधुनिकतम डेटा सेंटर्स हैं जोकि 2000 से अधिक उपक्रमों को दुनिया भर में सेवायें प्रदान कर रहे हैं। नेटमैजिक का मुख्यालय मुंबई में है और यह विभिन्न उपक्रम ग्राहकों को समूचे विश्व में रिमोट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट (आरआइएम) सेवायें भी प्रदान करता है। इसमें एनटीटी कम्यूनिकेशंस के अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत क्षेत्र के ग्राहक भी शामिल हैं। नेटमैजिक भारत में क्लाउड कम्प्यूटिंग, मैनेज्ड सिक्युरिटीज,डिजास्टर रिकवरी एज ए सर्विस (डीआरएएएस) और सॉफ्टवेयर डिफाइंड स्टोरेज पेश करने वाली पहली कंपनी है। एनटीटी कम्यूनिकेशंस और नेटमैजिक को क्लाउडसीन द्वारा उनकी पहली एवं दूसरी तिमाही की लीडरबोर्ड रिपोर्ट्स में एशिया में शीर्ष वैश्विक डेटा सेंटर परिचालकों में क्रमश: तीसरे और पांचवे पायदान पर रखा गया है। यह प्रभावी ढंग से नेटमैजिक को भारत में #1 डेटा सेंटर सेवा प्रदाता बनाता है। नेटमैजिक को सीआइओ चॉइस अवार्ड 2017 में 5 पुरस्कारों और फ्रॉस्ट एंड सुलिवन इंडिया डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड्स 2017 से सम्मानित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें - www.netmagicsolutions.com एनटीटी कम्यूनिकेशंस कॉर्पोरेशन के विषय में एनटीटी कम्यूनिकेशंस उपक्रमों के सूचना एवं संचार तकनीक (आइसीटी) परिवेश को अनुकूलतम बनाने के लिए परामर्श, वास्तुशिल्प, सुरक्षा एवं क्लाउड सेवाएं उपलब्ध कराता है। ये पेशकशें कंपनी के विश्वव्यापी आधारभूत संरचना द्वारा समर्थित हैं, जिसमें वैश्विक टियर-1 आइपी नेटवर्क, आर्कस्टार यूनिवर्सल वन™ वीपीएन नेटवर्क, शामिल है, 196 से अधिक देशों/क्षेत्रों में पहुंचती हैं एवं दुनिया भर में इसके 140 सुरक्षित डेटा सेंटर्स हैं। एनटीटी कम्यूनिकेशंस के समाधान एनटीटी ग्रुप की कंपनियों के वैश्विक संसाधनों को बढ़ाते हैं, जिसमें डाइमेंशन डेटा, एनटीटी डोकोमो एवं एनटीटी डेटा शामिल हैं। www.ntt.com | Twitter@NTT Com | Facebook@NTT Com | LinkedIn@NTT Com businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें: http://www.businesswire.com/news/home/20180110006027/en/ |
संपर्क : मीडिया : डीई-सीआइएक्स कार्सटेन टिट, +49 (0)69 1730902 130 वरिष्ठ प्रबंधक वैश्विक जन संचार [email protected] अथवा नेटमैजिक (एनटीटी कम्यूनिकेशंस कंपनी) सिक्ता समंतारे विपणन संचार [email protected] |
