आइ स्क्वेयर्ड कैपिटल को क्यूब हाइवेज में इसके निवेश के लिए प्राइवेट इक्विटी इंटरनेशनल (पीईआई) और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टर पत्रिका द्वारा वर्ष 2020 का एशिया पेसिफिक ट्रांसपोर्ट इन्वेस्टर का पुरस्कार दिया गया है। इन पुरस्कारों के द्वारा विश्व के सबसे सफल निजी बाज़ार निवेशकों और उच्चतम दर्जे के सौदों को सम्मानित किया जाता है और इसके लिए निवेशकों, औद्योगिक पदाधिकारियों तथा सलाहकारों द्वारा मतदान किया जाता है। आइ स्क्वेयर्ड कैपिटल ने इससे पहले वर्ष 2015 और 2017 में एशिया पेसिफिक ट्रांसपोर्ट इन्वेस्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था। क्यूब हाइवेज की स्थापना वर्ष 2014 में भारत में टोल सडकों और सम्बंधित अवसंरचना परिसंपत्तियों के विविधिकृत पोर्टफोलियो के अधिग्रहण और परिचालन हेतु की गई थी। इसका प्रबंधन अनायास चुने गए आतंरिक पेशेवर टीम द्वारा स्वतन्त्र रूप से किया जाता है, जिनके पास परिचालन और रखरखाव, एमऐंडए, परियोजना वित्त, पूँजी बाज़ारों, ईएसजी, वित्त एवं अनुपालन में लगभग 5,960 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुशासित अधिग्रहण दृष्टिकोण के माध्यम से निर्मित यह प्लैटफॉर्म फिलहाल 27 मार्गों पर हाइवेज के करीब 8,400 किलोमीटर का स्वामी और संचालक है या उनके क्रय अनुबंध पर हस्ताक्षर कर चुका है। इस प्रकार यह भारत में टोल सडकों का सबसे बड़ा स्वामी और परिचालक है। आइ स्क्वेयर्ड कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर, गौतम भंडारी ने कहा कि, “हमें अपने श्रेष्ठ जनों द्वारा एक बार फिर एशिया पेसिफिक इन्वेस्टर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित होने पर गर्व का अनुभव हो रहा है। क्यूब हाइवेज विगत 12 महीनों में भारतीय सड़क उद्योग में सबसे सक्रिय निवेशक रहा है और 13 नए अधिग्रहण अभी प्रक्रियाधीन हैं। क्यूब हाइवेज के पास अभी बेमिसाल विस्तार और क्षमता है। हम परिसंपत्तियों के अनुशासित चयन और विश्व-स्तरीय परिचालनों के माध्यम से पोर्टफोलियो का लगातार निर्माण कर रहे हैं।” एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए आइएफसी के वाइस प्रेसिडेंट, अलफॉन्सो ग्रेशिया मोरा ने कहा कि, “तीसरी बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करना सुदृढ़ विकास प्रभाव वाले व्यावसायिक क्षेत्र में आइ स्क्वेयर्ड कैपिटल की परिचालनगत और वित्तीय उत्कृष्टता की स्वीकृति है। क्यूब हाइवेज के साथ आइएफसी की साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य भारत के परिवहन और लॉजिस्टिक्स अवसंरचना में जारी निवेशों को सपोर्ट करते हुए, वैश्विक संकट की स्थिति में समावेशी वृद्धि और आर्थिक विकास की क्षमता प्रदान करना है। हम आइ स्क्वेयर्ड को हार्दिक बधाई देते हैं और इस पूरे क्षेत्र में और अन्य अवसंरचना क्षेत्रों में उनके द्वारा किये जा रहे विश्व-स्तरीय व्यवसायों के निर्माण में सफलता की कामना करते हैं।” जेएचआई के प्रेसिडेंट डायरेक्टर, हारुताका इशिकावा ने कहा कि, “हमें आइ स्क्वेयर्ड कैपिटल और क्यूब हाइवेज को एशिया पेसिफिक इन्वेस्टर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित होता देखकर बहुत प्रसन्नता होती है। क्यूब हाइवेज अब न केवल भारत बल्कि विश्वव्यापी स्तर पर एक बेहद सम्मानित सड़क निवेशक और परिचालक है। हम यात्री और वाणिज्यिक यातायात में उत्तरोत्तर वृद्धि को सपोर्ट करते हुए भारत के उच्चपथ अवसंरचना को लगातार बेहतर बनाते रहेंगे।” क्यूब हाइवेज एडवाइजर्स के सीईओ, डॉ. हरिकिशन रेड्डी ने कहा कि, “क्यूब हाइवेज ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और पदार्थ विज्ञान के साथ आस्तियों को जोखिम-मुक्त करने के लिए अपने आतंरिक स्रोतों से मालिकाना विशेषज्ञता विकसित की है। इस विशेषज्ञता का प्रयोग हाइवेज में अपना पोर्टफोलियो परिचालित और अनुरक्षित करने के लिए करता है जिसका अंतिम उद्देश्य प्रक्रिया सुधार को आगे बढ़ाना तथा स्थाई लागत लाभों का निर्माण करना है। हमें खुशी है कि हमारे प्रयासों को पीईआइ और अवसंरचना निवेशकों द्वारा बार-बार सम्मानित किया गया है।” क्यूब हाइवेज के विषय में : क्यूब हाइवेज सिंगापुर स्थित कंपनियों का समूह है। यह भारत में सड़क और उच्चपथ (हाईवे) की परियोजनाओं के साथ-साथ अन्य चुनिन्दा अवसंरचना क्षेत्रों में निवेश करती है। क्यूब हाइवेज एक स्वतन्त्र, व्यावसायिक रूप से प्रबंधित प्लैटफॉर्म है। यह अपने प्रबंधन और कार्यान्वयन परामर्शी टीमों के व्यापक परिवहन अनुभव का लाभ उठाती है। अग्रणी अंतरराष्ट्रीय निवेशक क्यूब हाइवेज के हिस्सेदार हैं। इनमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी आइ स्क्वेयर्ड कैपिटल, इंटरनेशनल फिनान्स कारपोरेशन, और मित्सुबिशी कारपोरेशन, जापान ओवरसीज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन फॉर ट्रांसपोर्ट ऐंड अर्बन डेवलपमेंट, ईस्ट निप्पॉन एक्सप्रेसवे कंपनी लिमिटेड तथा जापान एक्सप्रेसवे कंपनी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड को मिलाकर जापानी निवेशकों का एक सहायता संघ सम्मिलित हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें: www.cubehighways.com. आइ स्क्वेयर्ड कैपिटल के विषय में: आइ स्क्वेयर्ड कैपिटल एक स्वतंत्र वैश्विक अवसंरचना निवेश प्रबंधक कंपनी है जो उत्तरी और दक्षिणी अमरीका, यूरोप और एशिया में जनोपयोगी सेवाओं (यूटिलिटीज), डिजिटल बुनियादी संरंचना, परिवहन, सामाजिक अवसंरचना और ऊर्जा पर फोकस करती है। इस कंपनी के कार्यालय मिआमी, हांगकांग, लन्दन, नई दिल्ली, न्यूयॉर्क और सिंगापुर में हैं। आइएफसी के विषय में: विश्व बैंक समूह का सदस्य, आइएफसी सबसे बड़ा वैश्विक विकास संस्थान है और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में निजी क्षेत्र पर केन्द्रित है। हम विकासशील देशों में बाज़ार और संभावनाओं का निर्माण करने के लिए अपनी पूँजी, विशेषज्ञता और प्रभाव का प्रयोग करते हुए 100 से अधिक देशों में कार्य करते हैं। वित्त वर्ष 2020 में हमने विकासशील देशों में निजी क्षेत्र की शक्ति का लाभ उठाते हुए चरम गरीबी समाप्त करने और साझा समृद्धि बढ़ाने के लिए निजी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों में $22 बिलियन निवेश किया है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें: www.ifc.org. जेएचआई के विषय में: जापान हाइवेज इंटरनेशनल बी.वी. एक जापानी सहायता संघ है, जिसका नेतृत्व मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन के अधीन है। इस सहायता संघ में जापान ओवरसीज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन फॉर ट्रांसपोर्ट ऐंड अर्बन डेवलपमेंट, ईस्ट निप्पॉन एक्सप्रेसवे कंपनी लिमिटेड और जापान एक्सप्रेसवे इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड सम्मिलित हैं। ![]() |
संपर्क : जॉर्ज क्यूरी, निदेशक, क्यूब हाइवेज, +65 6206-6973, [email protected] और [email protected] घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। |
