Abu Dhabi’s Technology Innovation Institute Inaugurates Open-Source AI Summit with Critical Discussions on the Future of AI

WHY US

Partner with us for Press release distribution and get best in class service, guaranteed postings on tier 1 media and maximum reach

अबू धाबी के 'टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन इंस्टिट्यूट' ने AI के भविष्य पर महत्त्वपूर्ण चर्चाओं के साथ 'ओपन-सोर्स AI शिखर सम्मेलन' की शुरुआत की

  • Friday, November 29, 2024 11:00AM IST (5:30AM GMT)
इसमें Meta और Google DeepMind जैसी बड़ी टेक कंपनियों सहित 300 से भी ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय AI विशेषज्ञ AI के स्वामित्व से जुड़ी नैतिक मान्यताओं, सस्टेनेबल AI कंप्यूटिंग से जुड़े इनोवेशन और कंप्यूट पावर जैसे विषयों पर गहन चर्चा करेंगे
 
Abu Dhabi, United Arab Emirates:  अंतरराष्ट्रीय व्यावहारिक विज्ञान शोध केंद्र, 'टेक्नोलॉजी इनोवेटिव इंस्टिट्यूट (TII)' द्वारा आयोजित 'ओपन-सोर्स AI शिखर सम्मेलन' की अंतरराष्ट्रीय AI एजेंडे को आकार देने वाली महत्त्वपूर्ण चर्चाओं के साथ शुरुआत हो गई है। सेंट रेजिस सादियात आईलैंड में आज और कल हो रहे इस शिखर सम्मेलन में 300 से भी ज़्यादा हस्तियाँ हिस्सा ले रही हैं। इसमें ओपन और क्लोज़्ड-सोर्स AI के बीच जारी खींचा-तानी पर लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय फ़ोकस को ध्यान में रखा गया है।

'एडवांस्ड टेक्नोलॉजी रिसर्च काउंसिल' के महासचिव और संयुक्त अरब अमीरात के प्रेसिडेंट के सलाहकार महामहिम फ़ैसल अल बन्नाई ने कहा, “AI के संदर्भ में हमारे पास दो महत्त्वपूर्ण विकल्प हैं आप किसी क्लोज़्ड-सोर्स AI मॉडल का लाभ उठा सकते हैं, जिसका स्वामित्व किसी कंपनी के पास होता है। वे ही उस मॉडल को और आपके द्वारा उसे दिए गए डेटा को नियंत्रित करते हैं। इनोवेशन उन्हीं से शुरू होता है और उन्हीं के साथ खत्म होता है।"

“दूसरा विकल्प यह है कि आप किसी ओपन-सोर्स मॉडल का लाभ उठा सकते हैं, जो समुदाय के अंदर विकसित होता है। हम साथ मिलकर इनोवेशन करते हैं और उसे कोई भी, कहीं से भी ऐक्सेस करके उसे बेहतर बना सकता है। अगर AI हमारे समाज के ताने-बाने का हिस्सा बनने जा रहा है—जो कि यह निश्चित रूप से बनेगा—तो सभी देशों, कंपनियों और लोगों को तय करना होगा कि उसे कौन नियंत्रित करेगा। Falcon AI मॉडल्स को ओपन-सोर्स बनाना दुनिया के लिए TII का योगदान था।"

शिखर सम्मेलन आरंभ करने वाली TII की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. नजवा आराज ने कहा, “अबू धाबी में हो रहा यह ओपन-सोर्स AI शिखर सम्मेलन AI पर होने वाली अंतरराष्ट्रीय चर्चाओं के लिए एक निर्णायक पल है। अन्य ओपन-सोर्स मॉडल्स की तरह ही, Falcon तकनीकी उन्नति को रफ़्तार देने के लिए वैज्ञानिकों, डेवलपर्स और इनोवेटर्स को साथ लाकर दुनिया में बदलाव लाने वाले माध्यम की भूमिका निभाता है। खास तौर पर, Falcon Foundation के साथ अपना काम जारी रखते हुए हम आशा करते हैं कि यह भविष्य में भी इसी तरह सकारात्मक प्रभाव डालता रहेगा।”

जाने-माने वक्ताओं ने अपनी चर्चाओं के साथ शिखर सम्मेलन के एजेंडे को आगे बढ़ाया। इन वक्ताओं में अमेरिका में स्थित Adeia Corporation के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. बेलगासेम हाबा भी शामिल हुए, जिन्होंने सेमिकंडक्टर निर्माण उद्योग में AI की वजह से पैदा हुई चुनौतियों पर बात की।

यू.के. में स्थित ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर और मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार, प्रोफ़ेसर फ़िलिप टोर ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए कि AI का स्वामित्व किसके पास होना चाहिए, साथ ही उन्होंने इसकी संभावित खामियों और संबंधित विनियमों पर प्रकाश डाला और अपना तर्क रखते हुए यह कहा कि लंबे दौर में, ओपन-सोर्स AI के फ़ायदे उसके जुड़े जोखिमों से कहीं ज़्यादा हो सकते हैं।

TII के 'AI रिसर्च सेंटर' के मुख्य शोधकर्ता, डॉ. हकीम हासिद ने कहा, “हमारा मानना है कि ओपन-सोर्स AI, भविष्य में आगे बढ़ने का रास्ता है, लेकिन बात इतनी सीधी नहीं है—इसके नियंत्रण, नीति, कंप्यूट पावर और हार्डवेयर से जुड़ी कुछ चुनौतियाँ और सवाल हैं, जिन पर हमें ध्यान देने की ज़रूरत है। यही वजह है कि हमने इस शिखर सम्मेलन में इतने सारे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को बुलाया है और Falcon Foundation की साझेदारी में आने वाले सालों में भी ऐसा करते रहेंगे। ये चर्चाएँ बेहद ज़रूरी हैं।”

बाद में अपना भाषण देने वाले वक्ताओं में अमेरिका में स्थित Cerebras Systems की वाइस प्रेसिडेंट और फ़ील्ड CTO, डॉ. नटालिया वसिलिएवा, अमेरिका में स्थित FuriosaAI के संस्थापक और CEO डॉ. जून पाइक, फ़्रांस में स्थित Google DeepMind के शोध निदेशक, डॉ. आर्मांड जूलिन और फ़्रांस में स्थित Meta Paris के प्रधान Llama इंजीनियर डॉ. मिकाल वाल्को शामिल होंगे। वे AI के खुलेपन की सीमाओं, सस्टेनेबल AI कंप्यूटिंग, ज़्यादा कॉम्पैक्ट LLM तैयार करने, विश्वसनीय एल्गोरिदम के लिए फ़ाउंडेशन मॉडल्स का फ़ायदा उठाने तथा अन्य विषयों पर बात करेंगे।

TII के डॉ. जिंगवेई ज़ुओ पहले 'स्टेट स्पेस लैंग्वेज मॉडल' Falcon Mamba के बारे में बात करेंगे, जिसे बिलकुल नए आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करके बनाया गया है और इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

शिखर सम्मेलन का समापन TII के नेतृत्व में एक पैनल के साथ होगा, जो ओपन-सोर्स AI संबंध में अपना विज़न साझा करेगा।

TII की Falcon AI LLM सीरीज़ को दुनिया भर में पहचान मिली है। इस सीरीज़ की शुरुआत मई 2023 में यूएई के पहले ओपन-सोर्स LLM, Falcon 40B के लॉन्च के साथ हुई थी। तब से, इसके बाद लॉन्च किए गए Falcon मॉडल्स ने दुनिया के टॉप ओपन-सोर्स AI मॉडल्स में अपनी जगह बनाई है, जिसकी पुष्टि इंडस्ट्री के स्वतंत्र लीडरबोर्ड, Hugging Face ने की है। 2024 के अंत तक, Falcon का एक नया मॉडल आने की उम्मीद जताई जा रही है।

*सूत्र: AETOSWire

तस्वीरें/मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध: https://www.businesswire.com/news/home/54158361/en

संपर्क:
विक्टोरिया मेवेन
[email protected]


Submit your press release

Copyright © 2024 Business Wire India. All Rights Reserved.